NEWSPR DESK- डीआईजी प्राणतोष कुमार दास ने आज अपना जन्मदिन बुद्धा कॉलोनी थाना के सामने स्लम में रहने वाले गरीब बच्चों के साथ केक काटकर मनाया।
इस अवसर पर डीआईजी ने कहा पटना के बड़े होटलों में मैंने कभी भी अपना जन्मदिन नहीं मनाया और उस पैसे को मैंने हर समय गरीब बच्चों के उपकार में लगाया आज मेरा जन्मदिन यादगार क्षण हो गया जब मैंने इन गरीब बच्चों के साथ केक काटा तो एक अजीब सी खुशी मैंने अपने मन में महसूस किया और मैं आज घोषणा करता हूं कि इस सल्म को मैंने गोद ले लिया है, और नव वर्ष के जनवरी के पहले सप्ताह में मैं फिर आऊंगा और इन गरीब बच्चों को किताब कॉपी वितरण के साथ-साथ पढ़ाऊंगा जो भी संस्था इन गरीब बच्चों के उत्थान के लिए आगे आ रही है उसका भी मैं मनोबल ऊंचा करूंगा।
पटना में बतौर ट्रफिक एसपी के रुप में कार्य और कौशल से सबको अचंभीत करने वाले प्राणतोष कुमार दास सरल व्यक्तित्व के धनी हैं सिटी एसपी रहते हुुए भी श्री दास ने दर्जनों कांड के उद्भेदन किये हैं.