NEWSPR डेस्क। बिहार में बिगड़ते कानून व्यवस्था को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने गंभीरता से लिया हैं. इसको लेकर नीतीश कुमार पुलिस मुख्यालय पहुंचे हुए हैं. यहां पर अधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया.
सीएम नीतीश कुमार पुलिस मुख्यालय पहुंचने के बाद अधिकारियों से बात कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि उन्होंने क्राइम कंट्रोल करने का निर्देश दिया है. नई सरकार बनने के बाद पहली बार सीएम नीतीश कुमार पुलिस मुख्यालय पहुंचे हुए हैं.
पुलिस मुख्यालय ने क्राइम रिकॉर्ड के आंकडे किये थे जारी
दिसंबर के पहले सप्ताह में पुलिस मुख्यालय ने 2020 का क्राइम रिकॉर्ड आंकड़ा जारी किया था। इस आंकड़े में जनवरी से सितंबर तक का औसतन एक साथ और अलग से अक्टूबर 2020 के अपराध के मामले जारी किए गए थे।जारी आंकड़े के अनुसार, इस साल पिछले नौ महीने यानी जनवरी से सितंबर के मुकाबले अक्टूबर में संज्ञेय अपराध में 3.12 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. जनवरी से सितंबर तक कुल संज्ञेय अपराध 21419 हुए जबकि अक्टूबर 2020 में 22068 केस दर्ज है।संगीन अपराधों में हत्या, डकैती, लूट, दंगा, रेप, रोड डकैती और लूट में तो कमी आई थी लेकिन जनवरी से सितंबर के मुकाबले अपहरण और फिरौती के लिए अपहरण की घटनाओं में बढ़ोत्तरी हुई है।
बिहार में इन दिनों अपराधियों की बहार है. अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं. बड़े-बड़े घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. कुछ दिन पहले ही दरभंगा में 10 करोड़ रुपए का सोना लूट लिया. पटना के दो कारोबारियों भाईयों को अगवा कर दिया. कई जगहों पर अपराधियों ने बैंक को लूट लिया. इसके अलावे कई मर्डर हाल के दिनों में हुए है.