देशभर में क्रिसमस की धूम, सीमा कुशवाहा ने दी क्षेत्र वासियों को शुभकामनाएं।

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK- देश भर में क्रिसमस डे की धूम है. कोविड-19 गाइलाइनस के चलते इस बार गिरजाघर में लोगों की कम भीड़ दिखाई दे रही है. हालांकि फिर भी गुरुवार देर रात से ही लोग बड़ी संख्या में चर्च पहुंच रहे हैं. उम्मीद जताई कि त्यौहार के इस मौके पर विश्व में शांति होगी, और मनुष्यों में समरसता का भाव जगेगा।

सीमा कुशवहा ने शुभकामना देते हुए कहा कि ‘हिंदुस्तान की यह खूबसूरती है कि हम सभी त्योहार मनाते हैं, और शांति, प्रसन्नता और उल्लास का संदेश देते हैं. क्रिसमस का त्योहार उल्लास के साथ हर जगह शुरू हो गया है.’ कोरोना संक्रमण को देखते हुए एहतियात बरती जा रही है. क्षेत्र वासियों से भी अपील है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए परिवार के साथ क्रिसमस एंजॉय करें।

Share This Article