NEWSPR DESK- सैनिटाइजर से हुआ बड़ा हादसा नतिनी पत्नी के बाद पति ने भी तोड़ा दम जलती सारी देख ना नीचे की तो घबराए 7 साल की नथनी उनसे लिपट कर जल गई थी.
करीब 20 दिन पहले पत्नी और नातिन के साथ झुलसे व्यक्ति भी देर रात अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया घटना वाले दिन हाथों को सैनिटाइज करने के बाद जैसे ही मृतक ने तावे पर से पराठा उठाया उसके हाथ जल उठे हैं और पराठा बना रही पत्नी के साड़ी में लगी जिससे वह भी चपेट में आ गई नानी की चीख सुनकर 7 साल की मासूम दौड़ कर उससे लिपट कर झुलस गई थी हादसे में मासूम और नानी की पहले ही मौत हो चुकी है.
रावजी बाजार पुलिस के अनुसार यह दर्दनाक हादसा 7 दिसंबर को शनि मंदिर वाली गली में हुआ था यहां रहकर प्रेस करने वाले 45 वर्षीय राजू पिता फकीर चंद वर्मा के घर में अचानक आग लगने से राजू वर्मा उसकी 40 वर्षीय पत्नी मीना वर्मा 7 साल की नातिन रिद्धिका और पड़ोसी सीताराम का एक 11 साल का बेटा कार्तिक झुलस गया था रिद्धि का 95 प्रतिशत झुलस गई थी जबकि कार्तिक का सिर्फ पैरों में आग लगी थी.
बच्ची के मामा राहुल वर्मा ने पुलिस को बताया था कि घर में मां मीना वर्मा खाना बना रही थी नातिन रिद्धिका उन्हीं के पास बैठी थी पिता भी किचन में थे तभी उन्होंने अपने हाथ को सेनेटाईट किया इसी दौरान तावे पर सेक रही पराठा उठाया तो सैनिटाइज के कारण हाथ में आग लग गई पास खड़ी मां बचाने का प्रयास किया तो उनकी सारी में आग पकड़ ली इसी दौरान नीचे रखी केरोसिन की केन लुढ़क गई और आग भयानक हो गई नानी की चीख सुनते ही रिद्धिका उनसे लिपट गई इसमें वह भी झुलस गए रिद्धिका के चेहरे और शरीर की चमड़ी ज्यादा जल गई थी राहुल ने बताया कि दीदी और जीजा शादी में बाहर गए थे इसलिए रिद्धिका को 2 दिन पहले ही नानी के यहां छोड़ कर गए थे रिद्धिका का 5 साल का भाई प्रिंस भी था लेकिन आग बेकाबु होने के कारण मैंने उसे धक्का देकर दूर कर लिया.
मासूम रिद्धिका का 4 दिसंबर को मनाया गया था जन्मदिन
राहुल ने बताया कि महाराष्ट्र के अमरावती में रहने वाली 7 साल की रिद्धिका उर्फ रितिका को उसके माता-पिता दो दिन पहले ही इंदौर में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए छोड़ कर गए थे रितिका के साथ उसका 5 साल का भाई प्रिंस भी था लेकिन कोई नहीं जानता था कि ऐसा अनहोनी हो जाएगा रितिका हर्ष और उल्लास के साथ 4 दिसंबर को अपना जन्मदिन मनाई थी.