बीपीएससी परीक्षा से पहलें प्रश्न पत्र हुआ लीक, छात्रों ने परीक्षा हॉल में बैठने से किया इंकार

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद जिला मुख्यालय से सटे धनहारा में बीएल इंडो पब्लिक स्कूल में बनाए गए बीपीएससी परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों ने हंगामा कर दिया हैं. छात्रों का आरोप है कि परीक्षा शुरू होने से पहलें ही प्रश्नपत्र लीक हो चुका है, जिसके कारण छात्रों ने परीक्षा में बैठने से इंकार कर दिया, और ज्यादतर परीक्षार्थी हॉल से बाहर भी निकलनें लगें. इसकी सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और छात्रों को समझा बुझा कर उन्हें वापस परीक्षा हाँल में बैठया.

आपको बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग की 66वीं प्रारंभिक परीक्षा के लिए साढ़े चार लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इसके साथ ही सवा चार लाख छात्र अब तक एडमिट कार्ड डाउनलोड कर चुके हैं.करिब 561 पदों पर नियुक्ति होनी है.

कोरोना को देखते हुए राज्यभर में 888 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. केंद्रों की संख्या पिछली बार से 88 ज्यादा है. आयोग ने 65वीं प्रारंभिक परीक्षा में 800 परीक्षा केंद्र बनाए थे। कोरोना के बीच परिवहन में परेशानी को देखते हुए ही बीपीएससी ने छोटे जिलों अरवल, शिवहर और शेखपुरा में परीक्षा केंद्र नहीं दिया है.

 

 

Share This Article