गर्दनीबाग में बिहार ट्रक ऑनर एसोसिएशन के बैनर तले ट्रक मालिकों ने दिया धरना

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। पटना ट्रक मालिकों ने नए कानून को लेकर बिहार सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सोमवार को राजधानी पटना के गर्दनीबाग में सैकड़ों ट्रक मालिकों ने ट्रक ऑनर एसोसिएशन के बैनर तले धरना प्रदर्शन किया. एसोसिएशन के प्रवक्ता दीपक सिंह ने कहा कि सरकार को कानून में संशोधन करने की जरूरत है. जो पाबंदियां लगाई जा रही हैं. वो कहीं से भी जायज नहीं है.

उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग की ओर से कानून के मद्देनजर 16 और इनसे ज्यादा चक्के वाले ट्रकों पर बालू और गिट्टी की ढुलाई पर पाबंदी लगा दी गई है. साथ ही छह चक्के वाले ट्रकों पर भी नए कानून लगाए गए हैं. जो सीधे तौर पर ट्रक मालिकों के खिलाफ है. जबकि सबसे ज्यादा रोड टैक्स ट्रक ऑनर ही सरकार को देते हैं. जब कमाई ही नहीं होगी, तो ऑनर कहाँ से टैक्स की भरपाई करेंगे.

गौरतलब है कि ट्रक मालिक बीते कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि अभी तक हल नहीं निकल पाया है.

 

Share This Article