नए साल में बिहार के युवाओं के लिए अच्छी खबर, पढ़िए पूरी खबर

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बिहार के युवाओं के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आ रही है. बिहार सरकार अगले साल स्थायी नियोजित और संविदा आधारित पदों पर लाखों की संख्या में भर्तियां करेगी.

कई पदों पर बहाली की प्रक्रिया चल रही है, जिसे नए साल में पूरी कर ली जाएगी. इसके लिए राज्य सरकार विभागों और कार्यालयों में रिक्त पदों का ब्यौरा जुटा रही है. जिसकों लेकर कई पदों पर बहाली की प्रक्रिया चल रही है,जिसे नए साल में पूरी कर ली जाएगी. इसके लिए राज्य सरकार विभागों और कार्यालयों में रिक्त पदों का ब्यौरा जुटा रही है.

बिहार में लगभग दो लाख पदों पर नियुक्तियों की प्रक्रिया चल रही है. बिहार के शिक्षा विभाग में ही सहायक प्राध्यापक और शिक्षकों के डेढ़ लाख से ज्यादा पदों पर भर्तियां होनी हैं. इसी तरह गृह विभाग के अधीन दारोगा, सार्जेंट सहायक, जेल अधीक्षक और सिपाही के हजारों पदों पर नियुक्तियां भी आखिरी चरण में है. दारोगा और सिपाही के 10 हजार से अधिक पदों के लिए आवेदन हो चुके हैं, जिसके लिए जल्द ही भर्ती परीक्षाएं होंगी.

 

 

Share This Article