नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, इस महीने से राज्य में ऑटो डीजल बंद, बढ़ेगी परेशानी!

Sanjeev Shrivastava

NEWS PR डेस्क|  जनवरी और मार्च महीने से ऑटो पर सफर करने वाले और चलाने वाले लोगों की मुशिकलें बढ़ने वाली है. नीतीश सरकार ने डीजल से चलने वाले ऑटो रिक्शा को लेकर बड़ा फैसला किया है. 31 जनवरी से पटना क्षेत्र में डीजल ऑटो पर बैन लगा दिया जाएगा, तो वहीं दूसरी ओर मार्च महीने से सूबे के सभी जिलों में डीजल से चलने वाले ऑटो को बैन कर दिया जाएगा.

1 लाख से ज्यादा ऑटो बंद:-

सरकार के इस फैसले से लगभग 1 लाख 85 हजार से ज्यादा ऑटो चालक रोड पर आ जाएंगे. दरअसल राज्य में अब तक डीजल चालित ऑटो के लिए CNG किट नहीं आई है. जिसके कारण डीजल ऑटो नहीं चल पाएंगे. राज्य में केवल पेट्रोल पर चलने वाले ऑटो में ही CNG किट लगाई जा रही है.

गौरतलब है कि राजधानी पटना में 8 CNG रिफलिंग स्टेशन हैं, वो भी अक्सर खराब ही रहते हैं. लॉकडाउन के बाद अभी स्थिति सामान्य भी नहीं हुई है. ऐसे में सरकारी फरमान ऑटो चालकों के सामने विकट परिस्थित उतपन्न कर सकती है.

पटना से चंद्रमोहन की रिपोर्ट

Share This Article