चुनाव की तैयारियों को लेकर शिक्षकों ने बनायी रणनीति

Sanjeev Shrivastava

पटना डेस्क
पूर्वी चंपारण: जिला माध्यमिक शिक्षक संघ पूर्वी चम्पारण के तत्वावधान में नियोजित शिक्षक, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से मान्यता प्राप्त अनुदानित विद्यालय, महविद्यालयों के शिक्षकों की एक अहम बैठक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जिला अध्यक्ष सीताराम प्रसाद यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें अगामी सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से केदार नाथ पांडेय को विजयी बनाने हेतु रणनीति तैयार की गयी।

बैठक में केदारनाथ पांडे ने बताया कि पिछले हड़ताल के परिणाम स्वरूप सेवाशर्त एवं अन्य विन्दुओं पर सरकार के साथ एक चक्र की वार्ता हुई है, बैठक में यह प्रश्न भी सामने आया कि राज्य के सम्बध्ता प्राप्त विद्यालय, इन्टर महाविद्यालय में 2020-22 सत्र से नामांकन को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने रोक लगायी है। कई लोगों ने इस पर ध्यान आकर्षित कराया। जिसमें केदारनाथ पांडे ने कडी निन्दा की और सरकार से मांग की कि जब सरकार ने पिछले दिनों सवाल का समाधान कर दिया था तो समिति का यह आदेश तुगलकी फ़रमान है। कोरोना के कारण इस बार का आंदोलन स्थगित करना पड़ा परंतु कोई आंदोलन निःसन्तान नहीं होता, इसका लाभ मिलेगा। वर्तमान परिवेश में शिक्षकों को अपनी सोच की दिशा को बदलना होगा, चिन्तन के स्तर को गहरा करना होगा, एकजुटता के साथ रहे और लड़े हम अवश्य एक दिन कामयाब होंगे।

कार्यक्रम को उगम पांडेय महाविद्यालय के प्राचार्य कर्मात्मा पांडेय, हरिश्चन्द्र चौधरी, आलोक रंजन, अरूण आर्या, अनुमंडल सचिव सुनिल कुमार, मोहम्मद अजीबुल्लाह, लोकेश कुमार पांडेय, रणजीत कुमार, बुनी लाल ठाकुर ने भी सम्बोधित किया जबकि संचालन विमल प्रकाश आर्य ने किया। आयोजन में
जिला सचिव नवल किशोर सिंह ने कहा कि हम जिले के सभी शिक्षक पुनः केदार नाथ पांडेय को विधान परिषद् में पहुंचाने के लिए कृतसंकल्पित हैं।
सभी वक्ताओं एवं उपस्थित शिक्षकों ने एकजुट होने की बात कही। बैठक मे सुनील सिंह, मुन्ना पांडेय, नवल किशोर पासवान, अविनाश कुमार, पंकज वर्मा, अवनीश सुमन, प्रमोद राम, रामप्रवेश यादव, सतीश कुमार, नजीउल्लाह खान, नुरूल इमाम, नवल किशोर पंडित आदि उपस्थित थे।

Share This Article