राजनीतिक जख्म पर मरहम लगाने की कोशिश जारी, CM नीतीश ने किया खंडन।

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK: बिहार में सियासी हलचल तेज है. राजद की ओर से जेडीयू के 17 विधायकों के संपर्क में होने का दावा किया जा रहा है. तो वहीं टूट की खबरों का CM ने खंडन किया है. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सब बेबुनियाद है. दावे में कोई दम नहीं है. ऐसी कोई बात नहीं है. इस तरह के बयानों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है.

जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि आरजेडी सत्ता हासिल करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. यह बयान तेजस्वी यादव के इशारे पर दिया गया है. सत्ता को लेकर तेजस्वी बैचेन हैं. एनडीए में कुछ मतभेद हो सकते हैं. लेकिन हर कीमत पर सरकार 5 साल पूरा करेगी.

उन्होंने आगे कहा कि तेजस्वी और आरजेडी के नेताओं को यह समझ लेनी चाहिए कि उसके झांसे में जेडीयू आने वाली नहीं है. श्याम रजक लोगों को गुमराह कर रहे हैं. अरूणाचल प्रदेश को लेकर जेडीयू भले ही आहत है. लेकिन उनके झांसे में कोई नहीं आने वाला है. राजद के लोग जेडीयू में टूट की चिंता छोड़ दें. वह अपने विधायकों को संभालें. आरजेडी के विधायक तेजस्वी के कार्यशैली से नाराज है.

Share This Article