NEWSPR डेस्क। सुपौल में NH-57 किनारे कीचड़ में फंसी जली हुई कार से एक व्यक्ति का कंकाल बरामद हुआ। घटना किसनपुर थाना क्षेत्र स्थित झाझा गांव के पास की है। पुलिस ने जली हुई कार के मालिक की पहचान कर ली है। यह कार मुजफ्फरपुर के सरैया निवासी बमबम की है। बमबम के परिजनों को पुलिस ने घटना की जानकारी दी तो पता चला कि वह गाड़ी लेकर भोला नाम के एक व्यक्ति को छोड़ने अररिया गया था। हालांकि परिजनों ने कार के पीछे की सीट पर रखे कंकाल को पहचानने से इनकार कर दिया। मामले में अब तक सस्पेंस बरकरार है आखिर यह कंकाल किसका है।
क्या है मामला
गुरुवार की अहले सुबह NH-57 के राघोपुर-कोसी महासेतु लेन पर दक्षिण की दिशा में फोरलेन किनारे जलभराव के बीच यह जली हुई कार खड़ी थी। कार के पीछे की सीट पर एक व्यक्ति का कंकाल पड़ा हुआ था। घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिससे कुछ देर तक एक लेन पर आवागमन भी प्रभावित हुआ।
इधर, सूचना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और सड़क पर लगी लोगों को भीड़ को हटाया। मौके पर पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है। स्थानीय लोग बता रहे हैं कि अग्निशमन विभाग की गाड़ी गुरुवार की सुबह लगभग 5 बजे पहुंची थी। लेकिन तब तक कार समेत उसमें सवार एक व्यक्ति भी जलकर राख हो चुका था।
लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं
घटनास्थल पर जली हुई कार और पीछे की सीट पर कंकाल को देखने के बाद स्थानीय लोग यह कयास लगा हैं कि किसी ने रहस्यमय तरीके से इस वारदात को अंजाम दिया है। लोगों का कहना है कि यदि NH-57 पर ही कार में आग लगी होती तो वहां भी जला हुआ कुछ अवशेष मिलता। लेकिन, सड़क पर ऐसे कोई सुराग नहीं मिले हैं। जिससे यह कहा जा सके कि चलती कार में आग लगी और कार सवार बचने के लिए कीचड़ में उतरा। कंकाल का पीछे की सीट पर मिलना घटना को संदेहास्पद बता रहा है। ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने इस शख्स की पहले हत्या की, फिर उसके शव को कार के बीच सीट पर रख दिया। इसके बाद गड्ढे में कार को उतार कर उसमें आग लगा दी हो।
नंबर प्लेट और कार में रखे दस्तावेज भी राख
कार पूरी तरह जल चुकी थी। यहां तक कि आग में कार के आगे और पीछे लगा नंबर प्लेट तक जलकर राख हो चुका था। इसके अलावा कार के अंदर रखे दस्तावेज और कागजात सब पूरी तरह नष्ट हो चुके हैं। ऐसा कोई भी चीज नहीं बचा, जिससे यह पता चल सके कि यह कार और कंकाल आखिर किसका है।
जली हुई कार मुजफ्फरपुर निवासी बमबम की है
पुलिस को गाड़ी मालिक के परिजनों ने फोन पर जानकारी दी है कि कार भी बमबम ही चलाता है। वह मुजफ्फरपुर से भोला नाम के एक युवक को छोड़ने अररिया जा रहा था। फिलहाल, परिजनों द्वारा कंकाल की पहचान नहीं हो पा रही है। पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर शिनाख्त करने की प्रक्रिया में जुट गई है।