सोनिया गांधी पर बरसे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजीव गांधी फाउंडेशन को लेकर कह दी बड़ी बात

Sanjeev Shrivastava

नई दिल्‍लीः भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को राजीव गांधी फाउंडेशन को लेकर कांग्रेस से दस तीखे सवाल किए हैं। नड्डा ने कहा, ‘मैं सोनिया जी को ये कहना चाहता हूं कि कोरोना के कारण या चीन की स्थिति के कारण मूल प्रश्नों से बचने का प्रयास न करें। भारत की फौज देश की और हमारी सीमाओं की रक्षा करने में सक्षम है और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है।’

भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी पर सीधा हमला बोला। उन्‍होंने सोनिया गांधी से एक के बाद एक कुल 10 सवाल पूछे। उन्‍होंने पहला सवाल दागते हुए कहा कि देश जानना चाहता है कि चीन की ओर से राजीव गांधी फाउंडेशन को पैसा क्यों दिया गया? भाजपा अध्‍यक्ष ने कहा मैं सोनिया जी को यह कहना चाहता हूं कि कोरोना के कारण या चीन की स्थिति के कारण मूल सवालों से बचने की कोशिश नहीं करें। भारत की सेना सरहदों की रक्षा करने में सक्षम है और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है।

भाजपा अध्‍यक्ष ने अगला सवाल किया कि 130 करोड़ देशवासी जानना चाहते हैं कि राजीव गांधी फाउंडेशन ने चीन से कितना पैसा हासिल किया था? कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए क्या-क्या काम किए और किस तरह से देश के विश्‍वास के साथ घात किया है। भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हमने कुछ दिन पहले ट्वीट करके राजीव गांधी फाउंडेशन पर सवाल उठाए थे। आज पी चिदंबरम कहते हैं कि फाउंडेशन उस पैसे को लौटा देगा। देश का पूर्व वित्त मंत्री जो खुद बेल पर हो उसके द्वारा स्‍वीकरोक्‍त‍ि कि देश के अहित में फाउंडेशन ने नियम की अवहेलना करते हुए फंड लिया।

भाजपा अध्‍यक्ष ने कहा कि RCEP (Regional Comprehensive Economic Partnership) ना तो किसानों, ना MSME और ना ही अन्‍य क्षेत्रों के हित में है। पीएम मोदी भी इसमें शामिल नहीं हुए। फिर RCEP का हिस्सा बनने की क्या जरूरत थी? चीन के साथ भारत का व्यापार घाटा 1.1 बिलियन अमरीकी डॉलर से बढ़कर 36.2 बिलियन अमरीकी डॉलर कैसे हो गया?

Share This Article