पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा की नीतीश को महागठबंधन में शामिल करने पर करेंगे विचार

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK- नए साल और पार्टी में विपक्ष दरार डालने के प्रयास में लगी हुई है पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बिहार वासियों को नए साल की बधाई दी सीएम नीतीश कुमार को लेकर भी बड़े संकेत दे दिए हैं रबड़ी देवी ने कहा कि नीतीश कुमार को फिर महागठबंधन में शामिल करने पर पार्टी के नेता विचार करेंगे.

प्रदेश अध्यक्ष सहित तमाम नेता इस पर चर्चा करेंगे अरुणाचल में जदयू विधायकों के बीजेपी में शामिल होने पर राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार में भी बीजेपी ऐसा ही कर सकती है यानी कभी भी नीतीश को धोखा दे सकती है जब कर देती है तब पता चलता है.

आपको बता दें कि ऐसी चर्चा है कि अरुणाचल प्रदेश में जदयू विधायकों को छोड़कर भाजपा में मिलाने के बाद से पैदा हुई संभावनाओं को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने हाथ से जाने नहीं देना चाहते हैं मिली जानकारी के अनुसार भाजपा के इस भितरघात से नाराज नीतीश कुमार को महागठबंधन के पाले में करने के लिए खुद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मोर्चा संभाल रखा है.

सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि परिवार के सदस्यों और राजद नेताओं को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधे राजनीतिक हमला करने से परहेज करने को कहा गया है यानी कारण यह है कि परिवार का कोई भी सदस्य फिलहाल कहीं कुछ नहीं बोल रहा है पार्टी के सभी नेताओं को सोच समझकर बोलने को कहा गया है दूसरे के बयान के साथ पार्टी को खड़ा रखने की जवाबदेही भी दी गई है.

ऐसी खबर भी सामने आ रही है कि नीतीश कुमार को एक बार फिर से अपने पाले में करने के लिए लालू यूपीए के कुछ बड़े नेताओं की भी मदद ले रहे हैं संभव है कि नीतीश के लिए यूपीए का दरवाजा खोलने सबंधी बयान एनसीपी प्रमुख शरद पवार की तरफ से आए इस राजनीति पर भी काम हो रहा है.

Share This Article