NEWSPR डेस्क। बिहार सरकार ने परिवहन विभाग को निर्देश दिया है, जिसके अनुसार वाहनों से होने वाली सड़क दुर्घटना के दौरान मृत्यु होने वाले परिवार को मुआवजा दिया जाएगा. जिसके लिए परिवहन विभाग में रिवॉल्विंड फंड बनेगा. इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान इसके उपर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
साथ ही आपको बता दें कि अभी दुर्घटना में मौत होने पर आश्रितों को आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से अनुग्रह अनुदान दी जाती है.
साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि ओवरलोडिंग पर रोक लगाने के लिए लगातार स्पेशल ड्राइव चलाएं. वाहनों से संबंधित प्रदूषण नियंत्रण के लिए सभी जरूरी उपाय करें. ड्राइविंग परीक्षण के पूर्व लोगों को ड्राइविंग के संबंध में प्रशिक्षित किया जाए.
इसके साथ ही कहा गया है कि प्राइवेट ट्रेनिंग सेंटर के माध्यम से लोगों को प्रशिक्षण के लिए प्रोत्साहित करें. जिसके लिए सभी जिलों में टेस्टिंग सेंटर बनाए जाएं. चालक के वाहनों के फिटनेस पर भी विशेष ध्यान दें.
इस बैठक में मुख्यमंत्री के साथ परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल भी मौजूद रहें.