25 ऑपरेशन टले PMCH में, कारण डॉक्टरों की हड़ताल,ओपीडी भी बाधित

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK- सुबे का सबसे बड़ा अस्पताल पीएमसीएच और कई सरकारी अस्पतालों में अब भी आईएमए की हड़ताल की वजह से बिहार में स्वास्थ्य सेवा प्रभावित हो रही है सूबे के कई जिलों में ओपीडी सेवा बाधित रही.

कई मरीजों को बिना इलाज कराए लौटना पड़ा पीएमसीएच में व्यवस्था चरमरा सी गई है यहां 25 ऑपरेशन दूसरे दिन के लिए डाल दिए गए हैं आईएमए पदाधिकारियों ने पीएमसीएच के ओपीडी बंद करा दिया है इससे वहां ओपीडी में सिर्फ 10 फ़ीसदी मरीज ही इलाज करा पाए हैं.

पीएमसीएच में रोजाना औसतन करीब ढाई हजार मरीज उपचार कराने आते हैं जबकि शुक्रवार को सामान्य ओपीडी में 254 मरीज ही देखे गए हैं इमरजेंसी में 134 मरीज को देखा गया पटना में पीएमसीएच को छोड़कर शेष सभी बड़े सरकारी और निजी अस्पतालों में मरीजों का इलाज हुआ है पटना एम्स और आईजीएमएस में ओपीडी सेवा सामान्य दिनों की तरह ही संचालित होती रही.

गोपालगंज,सिवान, छपरा, आरा बक्सर, भभुआ, औरंगाबाद जहानाबाद,नवादा, और बिहार शरीफ सदर अस्पताल में ओपीडी सेवा बाधित रही इससे मरीज परेशान रहे सासाराम में कोई असर नहीं दिखा यहां डॉक्टर ड्यूटी पर तैनात रहे आरा सदर अस्पताल में कई लोग का प्लास्टर नहीं चढ़ाया गया गया में कोई खास असर देखने को नहीं मिला गया के मगध मेडिकल ओर जेपीएन अस्पताल में सुबह में ओपीडी मैं डॉक्टर देर से पहुंचे हालांकि यहां बाद में स्थिति सामान्य हो गए ग्रामीण इलाकों के अधिकतर पीएचसी के ओपीडी में डॉक्टरों ने इलाज किया.

Share This Article