DGP एक्शन मे, ट्रांसफर होने के बाद पुलिसकर्मियों को हर हाल में जाना होगा, आदेश पर अमल करें नहीं तो होगी कड़ी कार्रवाई

Sanjeev Shrivastava

NEWPR DESK- तबादले के बावजूद पुराने स्थान पर जमे पुलिस अधिकारियों और जवानों को हर हाल में जाना होगा स्थानांतरित स्थान पर योगदान नहीं देने पर कार्रवाई होगी आदेश पर अमल नहीं हुआ तो पुलिसकर्मियों के साथ उनके नियंत्रित पदाधिकारी पर भी कार्यवाही तय है डीजीपी एसके सिंघल ने स्थानांतरण के बावजूद पुराने जगह पर जमा रहने वाले पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्यवाही होगी.

डीजीपी के द्वारा एक आदेश जारी किया गया है पुलिस मुख्यालय के आदेश पर हुए तबादले के बावजूद कुछ पुलिस अधिकारियों और जवानों के पुराने स्थान पर जमे रहने का मामला सामने आने के बाद उन्होंने यह आदेश जारी किया है.

खबर के मुताबिक स्थानांतरित पुलिस कर्मियों को 1 जनवरी 2021 के प्रभाव से निश्चित रूप से विरमित करना है ऐसे कर्मियों के जनवरी का वेतन नए स्थान से ही जारी करने का आदेश भी उन्होंने दिया है बावजूद इसके यदि पुलिसकर्मि नया स्थान पर योगदान नहीं देते हैं तो उन पर कड़ी कार्रवाई होगी डीजीपी ने साफ किया है नियंत्रित पदाधिकारी यदि समय और में जगह सहयोग दान नहीं देंगे तो जनवरी का वेतन भुगतान रोक दिया जाएगा और कड़ी कार्रवाई.

डीजीपी ने स्थानांतरित पुलिसकर्मियों को विरमति करने के आदेश देने के साथ इस पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट भी तलब की है 10 दिन के अंदर सभी एसएसपी, एसपी और कार्यालय प्रधान से इसकी जानकारी भेजने को कहा गया है.

Share This Article