NEWSPR DESK: सूबे के सबसे बड़े अस्पताल PMCH में इनदिनों मरीज और अस्पतालकर्मियों का हाल बेहाल है. आलम ये है कि पानी के लिए मरीज और कर्मी दोनों परेशान हैं. रविवार की रात यानी आज PMCH में कार्यरत्त तमाम नर्सों का गुस्सा अधीक्षक और PWD के खिलाफ फूट पड़ा, और नर्सें PWD कार्यालय के बाहर हंगामा करने लगीं. अधीक्षक और PWD के खिलाफ नारेबाजी करने लगीं.
पानी सप्लाई बंद:-
नर्सों ने PMCH के अधीक्षक पर मिली भगत का आरोप लगाते हुए कहा कि बिगत 4 दिनों से नर्सेज क्वॉर्टर, हॉस्टल, मरीज वार्ड में पानी सप्लाई बंद है. ठप पड़ा है. फिर भी कोई सुनने वाला नहीं है. मरीजों के साथ-साथ नर्सों को भी बाहर से ही पानी खरीदकर लाना पड़ रहा है.
आपको बता दें कि PMCH में ऐसी लापरवाही आम बात हो गई है. आय दिन ऐसी खबरें आती रहती हैं. हंगामा करने के बाद PWD प्रशासन भी हरकत में हैं. देर रात मजदूर और कर्मी खुदाई कर सप्लाई को शुरू करने में लग गए हैं.
गौरतलब है कि विरोध कर रही PMCH की नर्सें अधीक्षक पर गंभीर आरोप लगा रही हैं, जो वीडियो फुटेज में साफ तौर पर सुनाई दे रही है. बहरहाल अस्पताल कर्मियों के सहयोग से नर्सों को समझाकर मामले को शांत करा दिया गया है.
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट