NEWSPR डेस्क। पटनासिटी कोविड 19 को लेकर पूरा विश्व परेशान है। इसके वैक्सीन को लेकर पूरे दुनिया मे रिसर्च चल रहा है। कोविड ने देश विदेश की अर्थ व्यवस्था को भी बर्बाद कर दिया। इस कोविड के कारण लोगों को अपनी जिंदगी से हाथ भी धोना पड़ा।
ऐसी परिस्थिति में भारत ने कोविड 19 का वैक्सीन तैयार कर लिया है और देश के हर राज्य में इसके टीकाकरण के लिए वैक्सीन को भेजा जा रहा है। वैक्सीन का रख रखाब कैसे किया जा रहा है आज उसी का जायजा लेने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नालन्दा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पहुँचे।
मुख्यमंत्री ने वैक्सीन हाउस का जायजा लिया जिसके बाद अधिकारियों सहित अस्पताल प्रबंधन को कई दिशा निर्देश भी दिए है। आपको बता दे कि NMCH एक कोरोना डैडी केटेड अस्पाल था और इसी NMCH को स्टेट वैक्सीन स्टोर बनाया गया है जहां से पूरे बिहार में वैक्सीन को भेजा जाएगा।
पटना सिटी से रजनीश कुमार…