राजधानी का एक थाना नहीं दर्ज कर रहा है FIR, एक साल पहले की थी लव मैरिज, रविवार को कमरे में मिली ला’श

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। पटना के कंकड़बाग थाना पर एक परिवार अपने लाडले की लाश को लेकर पिछले 6 घंटे से खड़ा है। परिवार को शक है उसके लाडले की हत्या की गई है। सुसाइड का रूप देने के लिए उसकी लाश को फांसी के फंदे से लटका दिया गया है। परिवार इस मामले में निष्पक्ष जांच पुलिस से कराना चाहता है। लेकिन कंकड़बाग थाना की पुलिस मर चुके लड़के के परिवार की बात को लगातार इग्नोर कर रही है।

यह पूरा मामला 20 साल के मिथिलेश कुमार की रहस्यमयी मौत से जुड़ा है। जीजा के अनुसार सुपौल जिले केे प्रतापगंज के रहने वाला मिथलेश पटना में रहकर एक कॉलेज में पढ़ाई किया करता था। अपने क्लास की ही कंकड़बाग की रहने वाली ज्योति श्रीवास्तव के साथ उसका अफेयर हो गया था।

दोनों शादी करना चाहते थे, पर परिवार के आपत्ति जताने पर उस दरम्यान लड़की ने जहर खा लिया था। तब जाकर परिवार ने एक मंदिर में दोनों की शादी करा दी थी। पिछले एक साल से मिथिलेश अपने ससुराल के पास ही किराया के मकान में रह रहा था।

रविवार को ज्योति का कॉल आया और उसने बताया कि मिथिलेश ने सुसाइड कर लिया है। यह सुनकर परिवार पटना पहुंचा। लड़के के परिवार के पटना आने से पहले ही लड़की के परिवार और पुलिस ने मिलकर लाश का पोस्टमार्टम करा दिया।

सोमवार को 3 बजे के करीब लाश सौंपी गई और उस वक्त से सभी थाना पर हैं। वही इस पूरे मामले पर पटना के सिटी एसपी जितेंद्र कुमार ने निष्पक्ष जांच कराने की बात कही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जांच की जाएगी।

Share This Article