नल जल योजना का वार्डो में अबतक कार्य नही होने से नाराज लोगो ने सारण डीएम को दिया आवेदन, लाखों रुपये गबन का लगाया आरोप

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। छपरा माँझी प्रखंड के ग्राम पंचायत राज लेजुआर के वार्ड संख्या 3 में नल जल योजना में भाड़ी गड़बड़ी एवम लाखो रुपये के गबन का आरोप लगाते हुए स्थानिए लोगो ने डीएम को आवेदन देकर जांच की मांग की है।
बिहार सरकार की अति महत्वकांक्षी योजना हर घर नल जल का कार्य नही हो पाने से वहां के स्थानिए लोगो को सुद्ध जल मुहैया नही हो पा रहा है.

जिससे नाराज ग्रामीणों ने सारण डीएम को आवेदन देकर कहा है कि लेजुआर पंचायत के वार्ड संख्या 3 में अबतक नलजल का कार्य नही हुआ है जबकि इस योजना के लिए राशि भी आवंटित हो चुकी है।

बताते चले कि इस लाखो रुपये के गबन को लेकर चंदन यादव ग्राम सोनिया, लेजुआर ने इससे पहले सूचना के अधिकार के माध्यम से भी इस बात की जानकारी मांगी थी जो संतोषजनक जबाब नही मिल पाने से नाराज चंदन यादव सहित दर्जनों ग्रामीणों ने अपना हस्ताक्षरी आवेदन सारण डीएम को देकर मामले की जांच की मांग की है।

Share This Article