NEWSPR DESK- स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे पहुंचे पटना एयरपोर्ट आपको बता दें कि बिहार में आज कोरोना वैक्सीन पहुंची हैं.
आपको बता दें कि पुणे से पटना 54 हजाड़ 9 सौ से अधिक वैक्सीन पटना पहुंची है वही मंगल पांडे ने कहा कि आज का दिन इतिहास के पन्नों में लिखा जाएगा 9 से 10 महीने के बाद कोरोना का टीका पटना पहुंचा है यह सुनहरा पल है और सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा आज का दिन महत्व का दिवस है.
कमाई मंगल पांडे ने कहा कि वैक्सीन को लेकर जो भी टीका टिप्पणी कर रहे हैं पता नहीं वह वैज्ञानिक है कि नही स्वास्थ्य वैज्ञानिक का पर्याय वह लोग किए हैं कि नहीं यह मुझे नहीं पता यह जो वैक्सीन बना है स्वास्थ्य वैज्ञानिक के तहत अंतरराष्ट्रीय मानक एवं सभी चीजों का परीक्षण करते हुए इसकी मंजूरी मिली है.
कोरोना वैक्सीन जहां स्टोरेज बनाया गया है सबसे पहले वही जाएगी उसके बाद राज्य के कई जिलों में भेजा जाएगा 1 वाईल मे दस डोज होता है ऐक डोज जो पेसेंट को दिया जाता है वह 0.5 ml का होता है आज का दिन खुशी का दिन है हमलोगो के लीये.