NEWSPR DESK- पटना एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता कुख्यात हार्डकोर नक्सली सोमर कोड़ा और बजरंगी कोड़ा हुए गिरफ्तार एसटीएफ ने छापेमारी कर दोनों को किया गिरफ्तार.
आपको बता दें कि कजरा थाना अंतर्गत जमुई से दोनों की हुई गिरफ्तारी गिरफ्तार नक्सली पर हत्या, लेवी वसूली समेत दर्जनों मामला है दर्ज यूएपी एक्ट के भी हैं मामला दर्ज गिरफ्तार नक्सली से पुलिस कर रही है पूछताछ.