NEWSPR डेस्क- आज से बिहार में कोरोना वैक्सीन का टीका लगना शरू हो जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार जिन लोगों को पहला टीका लगेगा उनसे PM नरेंद्र मोदी भी बातचीत करेंगे.
IGIMS के दो सफाईकर्मियों को लगेगा पहला टीका:-
आपको बता दें कि राज्य में सबसे पहला टीका IGIMS के सफाईकर्मी रामबाबू और दूसरा टीका एम्बुलेंस ड्राइवर अमित कुमार को दिया जाएगा. टीका लगाने के लिए रामबाबू और अमित कुमार को मोबाइल SMS के जरिए सूचना दे दी गई है. रामबाबू बिहार के पहले व्यक्ति होंगे जिन्हें टीका लगेगा.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज 10:45 बजे आईजीएमएस जाएंगे और टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेंगे. टीकाकरण के पहले चरण में पंजीकृत 462275 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा. राज्य स्वास्थ्य समिति ने जिलों के डीएम और सिविल सर्जनों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया है.