बिहार पुलिस में अब किन्नरों की होगी एंट्री, सिपाही और दारोगा पद पर होगी सीधी बहाली

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बिहार पुलिस में अब किन्नरों की भी एंट्री होगी. राज्य सरकार ने अब इन्हें सिपाही और दारोगा के पदों पर बहाल करने का फैसला लिया है. दोनों पदों के सीधी नियुक्ति में इनके लिए सीटें आरक्षित होंगी. जिसे लेकर गृह विभाग ने संकल्प पत्र जारी किया है.

संकल्प पत्र के मुताबिक, अब बिहार में भविष्य में सिपाही और दारोगा के पदों पर होने वाली बहाली में किन्नरों के लिए अब पद आरक्षित किए जाएंगे. अब दोनों ही रैंक में हर 500 पदों में एक पद इनके लिए आरक्षित रखा जाएगा.

बता दें कि इन्हें भी सामान्य अभ्यर्थियों के तरह ही लिखित और शारीरिक परीक्षा देनी होगी. किन्नरों के शारीरिक परीक्षा का मापदंड वहीं होगा जो महिलाओं के लिए रखा जाता है. अधिकतम और न्यूनतम उम्र सीमा का भी जिक्र विज्ञापन में किया जाएगा. अधिकतम उम्र सीमा में अनुसूचित जाति व जनजाति कोटे के हिसाब से छूट भी दी जाएगी.

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

Share This Article