NEWSPR डेस्क। इस वक्त की बड़ी खबर NDA गठबंधन से निकल कर आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार VIP सुप्रीमो मुकेश साहनी ने एमएलसी उम्मीदवार बनने से इनकार कर दिया है. उन्होंने साफ-साफ कह दिया है कि वो एमएलसी उम्मीदवार नहीं बनने वाले हैं. जबकि NDA की ओर से दो लोगों के नाम की घोषणा की गई थी. जिसमें बीजेपी नेता सैयद शहनवाज हुसैन और दूसरा नाम मुकेश साहनी का शामिल था.
मुकेश ने पहले ही कर दिया था इनकार:
NEWSPR के सवाल का जवाब देते हुए VIP सुप्रीमो एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान ही एमएलसी चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. आपको बता दें कि एमएलसी के लिए दो सीटें खाली हुई थी. एक सुशील मोदी की सीट और दूसरी विनोद नारायण झा की सीट खाली हुई थी. दरअसल एक सीट की अवधि डेढ़ साल और दूसरे सीट की अवधि साढ़े तीन साल थी. ऐसे में मुकेश साहनी नहीं चाहते थे कि उन्हें 5 साल से कम अवधि वाली कोई सीट मिले.
राजनीतिक पंडितों की माने तो मुकेश साहनी के दोनों हाथों में लड्डू है. ऐसे में वो इस समय किसी के दबाव में नहीं आने वाले. क्योंकि महागठबंधन की ओर से भी लगातार ऑफर मिल रहा है. अब देखना होगा कि रूठे यार को मनाने के लिए बीजेपी क्या करती है.
पटना से चंद्रमोहन की रिपोर्ट…