सुशील मोदी का बड़ा बयान, जब भी चुनाव होंगे, प्रचंड बहुमत से जीतेंगे, जाने और क्या कहा

Sanjeev Shrivastava

पटनाः बिहार बीजेपी लगातार बिहार जनसंवाद नाम से कार्यक्रम चला रही है और इसके तहत लगातार वह अलग अलग विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल रैली आयोजित कर रही है। इस कार्यक्रम के जरिए लोगों को संबोधित किया जा रहा है। इस दौरान सरकार द्वारा किए गए कामों को लोगों तक बीजेपी पहुंचा रही है।

ये भी पढ़ें- बिहार सरकार के मंत्री और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव, बिहार में बढ़ा कोरोना का कहर!

बता दें आपको कि आज यानी रविवार को बिहार जन संवाद कार्यक्रम के तहत बिहार शरीफ विधानसभा क्षेत्र में वर्चुअल रैली का आयोजन किया गया। जिसको बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने संबोधित किया। इस दौरान सुशील कुमार मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने बिहार में सड़कों का जाल बिछाया, बिजली से घर-घर रौशन किया, घरों में नल से पीने का पानी पहुंचाया, पक्की गली-नाली से बिहार के गांवों की सूरत बदली। अब बारी है बिहार के हर  खेतों तक पानी पहुंचाने की। बिजली के अलग फीडर से मात्र 65 पैसे प्रति यूनिट में सिंचाई होगी।

ये भी पढ़ें- सृजन घोटाले में संस्था के संचालकों का नाम नहीं, सीबीआई की जांच पर तेजस्वी ने उठाए सवाल

“बिहार जनसंवाद” कार्यक्रम के तहत बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र में आयोजित वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि यह वर्चुअल रैली हमारी सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के लिए हैं। जब भी चुनाव होंगे, हम प्रचंड बहुमत से जीतेंगे। बिहार की तकदीर और तस्वीर बदलने के लिए दिन-रात काम किया है। अब बांकी बचे कामों को पूरा करके बिहार के विकास को ऊंचाई प्रदान करेंगे।

Share This Article