NEWSPR DESK- मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बड़ी खबर आ रही है. CM नीतीश कुमार ने मंगलवार यानी कल होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार से साफ इनकार कर दिया है. दरअसल मुख्यमंत्री VIP सुप्रीमो मुकेश साहनी और बीजेपी नेता शहनवाज हुसैन के नॉमिनेशन के बाद सीधे जेडीयू दफ्तर पहुंचे. कर्पूरी भवन में पार्टी नेताओं के साथ बैठक की. फिर बाहर निकलें और कार्यकर्ताओं से मिले.
इसी दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. लेकिन जब होगा उससे पहले बता देंगे. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि कब होगा अभी कुछ नहीं कहा जा सकता परसों होगा या 10 दिनों के बाद होगा.
क्या फंस गया पेंच:-
CM नीतीश कुमार डिफ्रेंट विद पॉलिटिक्स के लिए जाने जाते हैं. वो अपने मित्रों से दुश्मनी भी अपने अंदाज में करते हैं. अब ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि क्या मंत्रिमंडल विस्तार में कोई नया पेंच फंस गया, राजनीतिक जानकर शहनवाज हुसैन से भी जोड़कर इसे देख रहे हैं. हालांकि नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सबकुछ ‘ऑल इज वेल’ बताया है.
गौरतलब है कि पहली बार मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व भी पूरी सावधानी बरत रही है. नीतीश कुमार के करीबी रहे बीजेपी नेताओं को शीर्ष नेतृत्व अलग कर रहा है. ऐसे चेहरों की बिहार की राजनीति में बीजेपी की ओर से एंट्री कराई जा रही है, जो नीतीश कुमार से परिचित तो हैं, लेकिन बीजेपी के सबसे वफादार हैं.
पटना से चंद्रमोहन की रिपोर्ट..