NEWSPR डेस्क। शेखपुरा जिले के शहर मुख्यालय के सतविक मोहल्ले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहाँ सत्ताधारी जदयू पार्टी के जदयू प्रखंड अध्यक्ष के घर बिजली जांच एक अधिकारी को महंगा पड़ गया। जांच करने आए अधिकारी व कर्मचारी को विरोध झेलना पड़ा। बात हांथा पाई तक पहुंच गई और बिजली विभाग के अधिकारियों की जमकर पिटाई तक कर दी गई।
आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से विद्युत चोरी की शिकायत विभाग के पास आ रही थी, उसके बाद सोमवार को अधिकारी और कर्मचारी पहुंचे तो अपने सत्ता का रौब दिखाकर कर्मचारी की पिटाई कर दी गई। वहीं इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
बता दें कि जदयू प्रखंड अध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार के घर बिजली की जांच में आए बिजली विभाग के पदाधिकारी और कर्मचारी को विरोध झेलना पड़ा और जब जांच में विद्युत चोरी का जांचने को बिना जांचे नहीं लगने पर पूरी तरह पिटाई कर दी गई। बीते सोमवार को विद्युत विभाग की एक टीम नगर क्षेत्र के सतबिगहि इलाके में छापेमारी करने गई। इस छापेमारी के दौरान बिभाग के कर्मियों के साथ मारपीट की गई।
इस मारपीट में बिजली विभाग के सहायक अभियंता जयशंकर कुमार एवं कनीय अभियंता राजीव कुमार जख्मी हो गए। जिनको इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले में जद यू प्रखण्ड अध्यक्ष के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया है।