पहले आम आदमी बन DM से की बात, ठीक से रिस्पांस नहीं मिला तो दिया परिचय

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। लालू प्रसाद अपने जमाने में मंच पर DM और SP से जिस तरह बात करते थे, ठीक उसी तरह का अंदाज उनके राजनीतिक वारिस तेजस्वी यादव ने दिखाया। बुधवार रात नियोजित शिक्षक अभ्यर्थियों के सामने तेजस्वी ने पटना DM से अचानक सर…सर…करवाया तो उन्हें घेरे लोग ठहाके लगाने लगे, ठीक उसी तरह जैसे लालू के मंच से नीचे लोग लगाते थे।

तेजस्वी: हां, DM साहब नमस्कार!
DM पटना: जी, नमस्कार! बताया जाए।

तेजस्वी: अरे इ शिक्षक वाले सबलोग आंदोलन कर रहे हैं। गर्दनीबाग में इनलोगों को आंदोलन के लिए परमिशन नहीं मिल रहा है! कोई रिसीव नहीं कर रहा है। वहां तो राइट है न इनलोगों को प्रदर्शन करने का?
DM पटना: विभाग से नहीं कोई को-ऑर्डिनेट कर रहा है?

तेजस्वी: नहीं, नहीं…विभाग से नहीं। यहां तो आपलोगों के जो अधिकारी होते हैं, इनटिमेट करना होता है न धरना के लिए प्रदर्शन के लिए।
DM पटना: हां…हां।

तेजस्वी: अब क्या कहा जा रहा है कि हर दिन के लिए प्रदर्शन के लिए, अनिश्चितकाल के लिए नहीं मिलेगा…(धरना की अनुमति)।
DM पटना: अच्छा, हम चेक करा लेते हैं कि अब कब का चाह रहा है।

तेजस्वी: नहीं, नहीं…यहां सब अभ्यर्थी..लाठीचार्ज हुआ है, आपको जानकारी में होगा ही। अभी भी लाठीचार्ज चल ही रहा है। कल रात में भी लाठीचार्ज हुआ। गर्दनीबाग स्टेडियम में इ लोग था। खाने-पीने का इनलोगों का जो सामान था, उठाकर फेंक दिया गया। अभी सबलोग इको पार्क में आए हैं। कुछ लोग इधर-उधर हैं। इनलोगों का खाली यही है कि एक जगह इ लोग चाहते हैं कि बैठकर कम-से-कम जो इनका डेमोक्रेटिक राइट है, वहां धरना दें। हम आपको व्हाट्सएप करा देते हैं इनका एप्लिकेशन
DM पटना: हम देख लेते हैं, भेजिए न।

तेजस्वी: नै नै, कब तक बताइएगा
DM पटना: अरे भेजिए न महाराज, कबतक इ हिसाब लीजिएगा हमसे?

तेजस्वी: हम आपको हम भेज देते हैं।
DM पटना: अभी भेजे नहीं, हिसाब ले रहे हैं।

तेजस्वी: हम तेजस्वी यादव बोल रहे हैं।
DM पटना: अच्छा…सर…सर।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

Share This Article