NEWSPR डेस्क। पटना मोकामा थाना क्षेत्र के मोर गांव में तकरीबन बीस साल से चल रही मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। कई सालों अवैध हथियार बनाने का व्यापार फल-फूल रहा था और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। पुलिस के लिए हैरानी तब बढ़ गई जब उन्हें कार्रवाई के दौरान यहां अर्द्धनिर्मित और निर्मित हथियारों का जखीरा मिला। फिलहाल इस कार्रवाई में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ कर रही है।
मोकामा पुलिस की यह अब तक कि सबसे बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। बाढ़ एएसपी अमरीश राहुल ने खुलासा किया कि गुप्त सूचना के आधार पर मोकामा इंस्पेक्टर राजनंदन शर्मा ने टीम गठित कर इस राज का पर्दाफाश किया है। उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई के लिए पूरी टीम को सम्मानित करने की अनुशंसा की है।
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट …