कृषि बिल पर बिहार में पोस्टर वार, अंबानी-अडानी का हुक्म बजाते दिख रहे पीएम मोदी!

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK– राजधानी पटना में एक बार फिर पोस्टर के जरिए हमला किया गया है. राजद ने अपने कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाया है. ऋषि यादव प्रदेश महासचिव युवा राजद द्वारा यह प्रयोग पोस्टर जारी किया है. इस पोस्टर में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, मुकेश अंबानी और गौतम अदाणी का कार्टून बनाकर निशाना साधा है.

इस पोस्टर में दिखाया गया है कि किसी भी हालत में कृषि बिल वापस नहीं होनी चाहिए. चाहे इसके लिए किसानों को खालिस्तानी एवं देशद्रोही साबित करना पड़े तो करो. दूसरी और लिखा हुआ है इस कृषि बिल के कारण मेरा भी अरबों रुपया दाव पर लगा है. अमित शाह कुर्सी के नीचे बैठे हुए हैं.

मेरे मालिक आपकी इच्छा हर हाल में पूरी होगी.
तेजस्वी का पोस्टर बनाकर लिखा गया है कि हल चलाए तुने, तुने फसल उगाई. कैसे कोई ले जाएगा, ये है तेरी कमाई. पोस्टर के माध्यम से किसान बिल को लेकर जिस तरह से दिल्ली में विरोध हो रहे हैं. किसानों को खालिस्तानी और देशद्रोही बताया जा रहा है. राजद की तरफ से पूरे बिहार में मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए यह पोस्टर लगाया गया.

Share This Article