कोरोना के मिले 3 नए लक्षण, अगर आपको हो रहा है दस्त तो हो जाइए सावधान

Sanjeev Shrivastava

भारत में तेजी से कोरोना के मरीज मिल रहे हैं और अब आंकड़ा 5 लाख 28 हजार 859 तक पहुंच गया है। इस बीच कोरोना वायरस के तीन नए लक्षणों की पहचान की गई है। बता दें आपको कि पहले के कोरोना वायरस के लक्षणों में तेज बुखार आना, खांसी, सर्दी, सर दर्द के अलावा अब तीन नए लक्षणों को भी सूची में शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें- सड़क दुर्घटना के घायल पीड़ितों की बेहिचक करें मदद, पुलिस जबरन नहीं बना सकती गवाह- परिवहन सचिव

संयुक्त राष्ट्र सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने कोरोनो वायरस के तीन नए लक्षणों की पहचान की है। इन्हें अपनी मौजूदा सूची में भी शामिल किया है। अमेरिकी स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी की 12 लक्षणों की सूची में अब नाक बंद होना या बहती नाक, मतली (जी मिचलाना) और दस्त को भी जोड़ा गया है। बुखार या ठंड लगना, खांसी, सांस की तकलीफ या सांस लेने में कठिनाई, थकान, मांसपेशियों या शरीर में दर्द, सिरदर्द, गंध या स्वाद की कमी और गले में खराश ऐसे लक्षण हैं। जो पहले से ही सीडीसी की सूची में हैं। एजेंसी ने अपनी वेबसाइट के जरिए कहा है कि इस सूची में सभी संभावित लक्षण शामिल नहीं हैं। सीडीसी इस सूची को तब तक अपडेट करता रहेगा जब तक हम कोरोना के बारे में अधिक नहीं जान जाता है। साथ ही कहा गया है कि जो लोग कोरोना की चपेट में आए हैं, उनमें अलग-अलग लक्षण हो सकते हैं। हेल्थ एजेंसी ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि Sar-Cov-2 वायरस के संपर्क में आने के बाद लक्षण प्रकट होने में 2-14 दिनों का समय लग सकता है।

Share This Article