NEWSPR DESK– साइबर क्राइम इनदिनों बढ़ता ही जा रहा हैं बैंक खाते से फर्जी तरीके से निकाल लिया जाता हैं लेकिन साइबर अपराधी अब आम लोगों की तो बात की बात हैं साइबर अपराधी अब माननीयों के खाते से भी फर्जीवाड़ा करने लगे हुये हैं . अभी ताजा मामला छपरा का है, जहां बदमाशों के महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के सांसद निधि के खाते से 89 लाख रुपए साइबर अपराधी ने फर्जी तरीके से निकासी कर ली है. सांसद निधि के खाते से 89 लाख रुपये दो बार में महाराष्ट्र के अहमदनगर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के किसी खाताधारक के खाते में भेजे गए हैं.
गृह मंत्रालय ने दिए जांच के आदेश…
वही जब इस मामले का खुलासा हुआ तो सांसद के होश उड़ गए और उन्होंने आननफानन गृह मंत्रालय को पत्र लिख कर मामले की जानकारी दी और कार्रवाई करने की मांग की. शिकायत मिलने के बाद गृह मंत्रालय हरकत में आया और पूरे मामले में जांच का आदेश दिया. वहीं, इस पूरे मामले में गृहमंत्री अमित शाह के हस्तक्षेप से जिस खाताधारक के खाते में पैसे डाले गए हैं, उसे अहमदनगर से गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल महाराष्ट्र पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
गृह मंत्रालय तीन दिनों के अंदर मांगी रिपोर्ट…
आप को बता दे की केंद्रीय गृह सचिव ने बिहार के मुख्य सचिव से इस पूरे मामले में तीन दिनों के अंदर रिपोर्ट मांगी है. ऐसे में मुख्य सचिव ने सारण डीएम नीलेश रामचंद्र देवरे से इस पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है. हालांकि, इस मामले के सामने आने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है और सबने इस मामले में चुप्पी साध ली है.
बीजेपी सांसद ने कही ये बात…
वही इस पूरे मामले में सांसद ने सवाल उठाया है कि आखिर किस परिस्थिति में मेरे खाते से पैसों की फर्जी निकासी की गई? इस काम में कौन संलिप्त हैं? आप को बता दें कि जिले के हथुआ मार्केट स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य शाखा में सांसद का अकाउंट है और उसी अकाउंट से एक बार 42 लाख और दूसरे बार 47 लाख रुपए की फर्जी निकासी की गई है.
RTGS किए गए थे पैसे…
मिली जानकारी अनुसार दोनों बार रुपए आरटीजीएस किए गए हैं. नवंबर महीने में निकासी की गई थी. लेकिन हैरत की बात ये है कि इस निकासी की बैंक अधिकारियों ने सांसद को जानकारी नहीं दी. ऐसे में इस पूरे मामले में उनकी भी भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है.