पटना से अगवा छात्र हुआ बरामद, परिवार वालों से 10 लाख ऐंठने के लिए खुद का अपहरण का षड्यंत्र रच डाला

Rajan Singh

NEWSPR DESK- पटना के राजीव नगर थाना अंतर्गत उस समय हड़कंप मच गया जिस समय पॉलिटेक्निक छात्र का अपहरण हो गया था पुलिस ने जांच किया तो पता चला कि छात्र खुद अपना अपहरण का षड्यंत्र रच डाला

आपको बता दें कि छात्र ने अपने ही अपहरण का षड्यंत्र रचते हुए पहले पिता के नंबर पर मैसेज कर 10 लाख का फिरौती मांगा पीता नहीं देखे तो भाई के नंबर पर फिरौती की मांग की और वह भी राजीव नगर में ही रह कर छात्र पॉलिटेक्निक का छात्र है

वह जब पुलिस ने छानबीन चालू की और युवा को बरामद किया जब युवक से पूछा गया तो युवक ने बड़ा खुलासा किया युवक ने कहा कि हमने खुद अपना अपहरण का षड्यंत्र रचा था या नहीं नाटकीय अंदाज में खुद ही छात्र अपना अपहरण का षड्यंत्र रच डाला

छात्र का नाम सुमित पाठक है। पिता संतोष कुमार पाठक दरभंगा के मूल निवासी हैं। पटना में राजीव नगर के रोड नम्बर 18 के 4A पांडेय पथ में घर है। संतोष पाठक SP सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करते हैं।

सुमित आज बुधवार की सुबह 8 बजे के करीब घर से निकला था। सुबह 10:30 बजे पहले उसके पिता और फिर भाई के मोबाइल पर सुमित के नंबर से ही व्हाट्सएप मैसेज आया। मैसेज में 10 लाख रुपए बतौर फिरौती मांगी गई थी।

Share This Article