एक साल में भेज चुका है 100 ट्रक शराब, पुलिस ने अंबाला से पुष्पिंदर उर्फ हैरी को किया गिरफ्तार

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना से पुलिस की टीम ने राज्य से बाहर निकल कर शराब तस्करों के खिलाफ दूसरी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पंजाब के अंबाला सिटी से 30 वर्षीय पुष्पिंदर सिंह धालिवाल उर्फ हैरी नाम के शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि पुष्पिंदर पिछले एक साल में शराब से भरी करीब 100 से अधिक ट्रकों की खेप बिहार के अलग-अलग जिलों में भेज चुका है।

रविवार को बिहार पुलिस की टीम ट्रांजिट रिमांड पर इसे फ्लाइट से पटना लेकर आई है। फिलहाल इससे पूछताछ चल रही है। बिहार पुलिस ने इससे पहले 3 फरवरी को हरियाणा से अजीत खलीला को गिरफ्तार किया था। वह भी हर महीने बिहार में 20 ट्रक शराब भेजता था।

गिरफ्तार पुष्पिंदर अंबाला सिटी जिले के पंजपोखरा साहिब थाना के तहत राजा गार्डेन नारायण गढ़ रोड के हाउस नंबर-72 का रहने वाला है। इसके पिता सुरमुख सिंह धालिवाल होलसेल में शराब के L-1 कारोबारी हैं। इनके पास सिर्फ पंजाब में ही शराब का कारोबार करने का लाइसेंस है। बावजूद इसके दोनों बाप-बेटे मिलकर बिहार में अवैध तरीके से शराब की सप्लाई कर रहे थे।

इनकी पहचान पहली बार दिसंबर 2019 में सामने आई। मुजफ्फरपुर जिले के ब्रह्मपुर थाना की टीम ने अपने इलाके में एक ट्रक शराब पकड़ा था। मामले की जांच और ड्राइवर-खलासी से पूछताछ में दोनों बाप-बेटों का नाम सामने आया था। इसके ठीक दो महीने बाद ही सारण जिले के मांझी थाना की टीम ने अपने इलाके में शराब से भरे ट्रक को पकड़ा था।

 

 

Share This Article