फरही की आड़ में कर रहे थे शराब की तस्करी, मुंगेर पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार, पिकअप से 328 बोतल शराब जब्त

Sanjeev Shrivastava

मुंगेरः शराब की तस्करी को लेकर मुंगेर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। जिले में शराब की तस्करी के बढ़ रहे मामलों पर लगाम लगाने के लिए चल रहे चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने एक पिकअप वैन जब्त किया है। बताया जा रहा है कि पिकअप में 328 बोतल अंग्रेजी शराब और 28 बोतल बीयर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने जब्त शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

शराब की तस्करी रोकने से लिए जहां पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, वहीं शराब के धंधे से जुड़े लोग तस्करी के नए-नए उपाय खोज लेते हैं। ताजा मामला मुंगेर जिले से सामने आया है। जहां चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने एक पिकअप वैन जब्त किया है। जब्त पिकअप में  फरही के बोरों से लदी बोरों के नीचे के नीचे शराब और बीयर के कार्टनों को छुपाकर तस्करी की जा रही थी। इस कार्रवाई को लेकर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि शराब तस्करों के मूवमेंट की सूचना के बाद जिला आसूचना इकाई और मुफस्सिल थाना को सक्रिय किया गया था। इस दौरान नौवागढ़ी के पास पुलिस चेकिंग के दौरान यह कार्रवाई की गई।

लंबे समय से कर रहे थे तस्करी

एसपी लिपि सिंह ने बताया कि इस कार्रवाई में पुलिस ने अमरजीत कुमार यादव उर्फ अमर यादव साकिन हसनगंज तथा सुमित कुमार यादव साकिन हसनगंज दोनों थाना कासिम बाजार जिला मुंगेर को गिरफ्तार किया है। पिकअप वैन को भी जब्त कर लिया गया है. पिकअप वैन के मालिक के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई है। गिरफ्तार तस्करों ने स्वीकार किया है कि उन दोनों द्वारा काफी समय से अवैध शराब की तस्करी की जा रही थी।

Share This Article