मोतिहारी (धम्रेंद्र कुमार) सदर अस्पताल में प्रसव के दौरान महिला की मौत हो गई। महिला की मौत से आक्रोशित परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। परिजनों की हंगामा देखकर डाक्टर व स्टाफ अस्पताल छोड़कर फरार बताए जा रहे है। घटना मोतिहारी सदर अस्पताल का बताया जा रहा है ।
जिला के मधुबनी घाट से आमोद सहनी प्रसव पीड़ा होने पर अपनी पत्नी को लेकर 11 बजे रात्रि सदर अस्पताल पहुचे जहां डाक्टर, नर्स व आशा द्रारा जांच कर सब ठीक होने की बात कही गई। वही रात्रि में मरीज का कोई इलाज नही किया गया ।सुबह में प्रसव को दर्द बढ़ने पर भी इलाज में लापारवाही किया गया ।जिससे मरीज महीला की मौत हो गई। वही बच्चा सुरक्षित है। परिजनों का आरोप है कि इलाज में लापरवाही के कारण महिला की मौत हुई है।
अगर डाँक्टर द्रारा समय से पहले इलाज किया जाता तो महीला की मौत नही होती। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर बड़ी लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों ने बताया कि ईलाज के दौरान जेन्स स्टाफ भी प्रसव कक्ष में कार्य करते है। प्रसव के दौरान पेट पर अधिक भार के साथ दबाव बनाने से मरीज की मौत हुई है। हंगामा की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई और मामले को शांत कराने में जुटी गई है. अस्पताल प्रबंधन कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे है ।