NEWSPR डेस्क। पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ गुलजारबाग रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की शाम एक बड़ा हादसा टल गया। तेज रफ्तार से जा रही एक मालगाड़ी दो भागों में बंट गई। इंजन की साइड का हिस्सा काफी दूर तक चला गया, जबकि गार्ड की साइड का हिस्सा स्टेशन के पास ही रह गया। इस नजारे को देख स्टेशन पर मौजूद पैसेंजर्स के बीच भगदड़ मच गई। वहां मौजूद पैसेंजर्स ने शोर मचाना शुरू कर दिया था। तब जाकर मामले की जानकारी स्टेशन मास्टर और मालगाड़ी के गार्ड को हुई।
वायरलेस के जरिए मालगाड़ी के गार्ड को इसकी जानकारी दी गई। हालांकि तब तक इंजन समेत मालगाड़ी का आधा हिस्सा अगमकुआं में शीतला मंदिर से आगे निकल चुका था। जब ड्राइवर को इसकी जानकारी हुई तो पहले उसने गाड़ी को रोका। फिर धीरे-धीरे मालगाड़ी के आधे हिस्से को पीछे की ओर चलाया गया।
प्लेटफॉर्म पर गाड़ी के आने के बाद उसकी कपलिंग को जोड़ा गया। इसके बाद मालगाड़ी को आगे के लिए गुलजारबाग स्टेशन से रवाना कर दिया गया। इस बीच करीब आधा घंटा तक अप मेन लाइन पूरी तरह से डिस्टर्ब रहा। इसका असर अप लाइन पर पटना की ओर जाने वाली शाम की कुछ ट्रेनों पर पड़ा।
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…