आबादी के अनुसार पटना में सबसे कम सरकारी अस्पताल

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK- लाखों की आबादी पर सरकारी अस्पतालों की उपलब्धता के मामले में पटना दूसरे जिलों से पीछे चल रहा है प्रदेश में सरकारी अस्पतालों की कुल संख्या 11875 हैं.

आपको बता दें कि प्रति लाख आबादी के अनुपात में पटना में 6 सरकारी अस्पताल है तो सबसे अधिक 18 सरकारी अस्पतालों की संख्या जमुई जिले में है आबादी के अनुपात में सरकारी अस्पताल नहीं होने से गर्भवती को प्रसाव पूर्व जांच से लेकर प्रसव तक के लिए निजी अस्पताल में जाना पड़ता है और प्राइवेट अस्पतालों पर निर्भर रहती है साथ ही बच्चों की बीमारी किशोरों और वृध्दों के बीमारी होने पर प्राइवेट अस्पतालों की सेवा लेनी पड़ती है.

वहीं राज्य स्वास्थ्य समिति के आंकड़ों के अनुसार प्रति लाख आबादी पर राज्य में औसतन 11 सरकारी अस्पताल सेवा दे रहे हैं इधर पटना जिले में राज्य के अवसर के अनुपात में भी सरकारी अस्पताल नहीं है पटना जिले में प्रति लाख की आबादी पर राज्य में सबसे कम यानी सिर्फ 6 सरकारी अस्पताल हैं जबकि जमुई जिले में प्रति लाख की आबादी पर कुल 18 सरकारी अस्पताल हैं दूसरे स्थान पर शिवहर और शेखपुरा जिला है जहां पर सरकारी अस्पतालों की संख्या 17 – 17 है.

प्रति लाख की आबादी पर सरकारी अस्पताल..

जिला अस्पताल – नालंदा – 15
जमुई – 18, गोपालगंज – 09, शिवहर – 17, सीतामढ़ी – 08, शेखपुरा 17, दरभंगा – 08, पश्चिमी चंपारण – 15 तो वही पटना – 06

Share This Article