NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना की सबसे प्रमुख और व्यस्त सड़क पर खतरनाक तरीके से बाइक रेसिंग का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में तीन अलग-अलग बाइकों पर सवार युवक पटना के बेली रोड फ्लाईओवर पर खतरनाक तरीके से ड्राइविंग करते नजर आ रहे हैं।
वायरल वीडियो इन्हीं तीन में से एक बाइक पर बैठे युवक ने शूट किया है। तीनों बाइकों पर दो-दो युवक बैठे नजर आ रहे हैं। हैरानी की बात तो यह है कि वीडियो में ये लापरवाह बाइकर्स पुलिस जिप्सी के ठीक बगल से गुजरते दिखाई देते हैं, लेकिन कहीं भी इनको रोकने की कोई कोशिश नहीं होती।
इस वीडियो में दिख रहा है कि तीनों बाइकों पर सवार युवक दो मिनट से भी कम समय में करीब तीन किलोमीटर लंबा बेली रोड फ्लाईओवर को पार कर जाते हैं। ये युवक इतने खतरनाक तरीके से ड्राइविंग कर रहे हैं कि रोड से गुजरने वाले दूसरे वाहन सवार सहमे नजर आ रहे हैं। इनकी बाइकों से निकल रही तेज आवाज को सुनकर ही दूसरे वाहन सवार रास्ता दे दे रहे हैं।
सड़कों पर रेस लगाना और खतरनाक तरीके से ड्राइविंग करना अपराध है। भारतीय मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार ऐसा करने पर जुर्माना के साथ जेल भी हो सकती है। ड्राइविंग लाइसेंस भी रद किया जा सकता है।
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…