BREAKING- JDU ने कहा संस्कार बाजार में मिलता तो मैं अपना खेत बेच कर भी आपको खरीद देता, समझे बेशर्म

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK- बिहार विधानसभा में आज भी भारी हंगामा देखने को मिला इस दौरान गन्ना विभाग से संबंधित सवाल जवाब किए जा रहे थे आपको बता दें कि यह सवाल नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कर रहे थे और मंत्री प्रमोद कुमार सवालों का जवाब दे रहे.

तेजस्वी यादव ने सत्ता पक्ष की तरफ इशारा कर कहां की पता नहीं कैसे-कैसे लोग मंत्री बन जाते हैं तुम लोग को कौन मंत्री बना दिया है? जवाब देने तक नही आता है.

फिर इसके बाद क्या सोचना था इसके बाद सदन में भारी हंगामा शुरू हो गया सत्ता पक्ष और विपक्ष सदस्य आपस में भिड़ गए तेजस्वी यादव के इस बयान के बाद सदन से लेकर बाहर तक बीजेपी और जदयू ने नेता प्रतिपक्ष को घेरा और बेशर्म करार दे दिया.

जदयू ने कहा सभी विधायकों को RJD का विधायक ना समझे..

बिहार विधानसभा में इस तरह के शब्द प्रयोग किए जाने पर जदयू आक्रामक हो गया और जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा कि आदर्श संस्कार बड़ों का सम्मान यह सब तेजस्वी यादव जानते ही नहीं हैं तेजस्वी आप हर विधायक को राजद का विधायक ना समझे जो आपका तू तलाक और गाली गलौज सुनने के बाद भी आप का झोला उठाए घूमता है संस्कार बाजार में मिलता तो मैं अपना खेत बेचकर भी आपको खरीद देता समझे बेशर्म.

Share This Article