राजधानी में दो अलग अलग मामले में दो युवक गिरफ्तार, 37 पुड़िया ब्राउन शुगर भी बरामद

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है जहाँ पीरबहोर थाना अंतर्गत अशोक राज पथ स्थित पटना विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा बीते वर्ष 2019 के जुलाई महीने में रमनारोड पर जमकर बबला हुआ था, जिसमें स्थानीय दुकानदारों के विरोध करने पर ईंट पत्थर छात्रों और स्थानीय लोगो के द्वारा चलाये जाने से एक युवक की मौत हो गई थी. वही इस घटना की जांच सीसीटीवी कैमरों की मदद ली गई.

जिसके आधार पर विश्वविद्यालय के पूर्व में रहा छात्र और मुख्य आरोपी मणि कांत मणि को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आपको बता दें की काफी दिनों से पुलिस मणिकांत को ढूढ़ रही थी और मणिकां अपना ठिकाना बदल रहा था. लेकिन कल पुलिस को उसके छिपने की जगह पता चल गया और पीरबहोर थाना प्रभारी रिज़वान अहमद ने अपने दल-बल के साथ छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

37 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार:-

वही दूसरी ओर एनआईटी एक पास चेकिंग के दौरान एक युवक को रोक कर तलाशी ली जिसके पॉकेट से 37 पुरिया ब्राउन शुगर बरामद हुआ है. पुलिसिया पूछताछ में बताया की पकड़ा गया आरोपी का नाम सुधीर नारायण है और पीरबहोर थाना अंतर्गत रहता है.

उसने पुलिस को बताया की काफी दिनों से ब्राउन शुगर का धंधा कर रहा है और आज उसे ले जाकर अलग अलग स्थान पर बेचना था लेकिन ऐन वक्त पर पुलिस ने उसे पकड़कर नाकाम कर दिया।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

Share This Article