NEWSPR DESK- तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर शराब माफियाओं पर कार्रवाई नहीं होती है और जिस तरीके से मंत्री जी के भाई के स्कूल से शराब बरामद हुई है और उन पर कार्रवाई नहीं की जा रही है थाने में मामला दर्ज कर ली गई है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
नीतीश जी अपने मंत्रियों को क्यों बचाते हैं नीतीश जी साफ कहते हैं कि अगर जो दोषी है उन पर कड़ी कार्रवाई होगी लेकिन मुख्यमंत्री कोई कार्यवाही नहीं करते हैं आलम यह है कि शराब मामले में जो दोषी है वह खुलेआम घूम रहे हैं और कहते हैं कि ऐसा कुछ नहीं है मेरा कोई संबंध मेरे भाई से नहीं है चलिए यहां तक तो समझ में आता है.
वही तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर दोषी हैं तो करवाई क्यों नहीं हो रही है ऐसी स्थिति में अगर शराब माफियाओं पर कार्रवाई नहीं होती है तो यह किस तरीके की शराबबंदी है.
तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि अगर शराब कारोबारियों पर नकेल नहीं कस सकते हैं तो बिहार में शराब खुलवा दीजिए अगर कार्रवाई नहीं होगी तो आरजेडी के तरफ से कारा रुख अपनाया जाएगा मुझे सदन में भी नहीं बोलने दिया जाता है मंत्री मुझे मुक्का दिखाते हैं और मारने की भी धमकी देते हैं अगर यही स्थिति रहा तो 1 अप्रैल को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे.