राजेंद्र नगर जंकशन में RPF और GRP को मिली बड़ी सफलता, राजधानी एक्सप्रेस से मिला भारी मात्रा में विदेशी शराब और बियर, तस्कर गिरफ्तार

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बिहार में शराबबंदी को लेकर एक तरफ सरकार तो दूसरी तरफ पुलिस विफल साबित हो रही है. बिहार में हर जगह शराब बिक रही है. एक तरफ मुख्यमंत्री साहेब बिहार में शराबबंदी को लेकर नए नए कानून के साथ निर्देश भी दे रहे है तो दूसरी तरफ शराब तस्कर कानून तोड़ने में लगा हुआ है. आये दिन शराब के साथ तस्कर भी गिरफ्तार हो रहे है. लेकिन शराब को बिहार में नहीं रोका जा रहा है.

अगर राजधानी की बात करे तो पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने शराब के लिए नया ऑपरेशन चलाया है जिसका नाम है ‘ऑपरेशन होम डिलीवरी’ अभी तक इस मामले में कुल 18 लोगों की गिरफ़्तारी के साथ शराब भी बरामद किया गया है. जैसे जैसे होली नजदीक आ रहा है वैसे वैसे शराब तस्कर नए नए तरीके अपना रहे है. इसी कड़ी में आज राजधानी पटना के राजेन्द्र नगर जंक्शन पर तड़के सुबह दिल्ली से आ रही राजधानी एक्सप्रेस से भारी मात्रा में महंगी विदेशी शराब के साथ बियर की खेप जीआरपी और आरपीएफ ने बरामद किया है।

बताया जा रहा है की तस्कर मधेपुरा का रहने वाला है और दिल्ली से ट्रॉली बैग मे भरकर राजधानी एक्सप्रेस से शराब की खेप लेकर पटना पहुचा था और उसे लेकर मधेपुरा में डिलीवरी करनी थी लेकिन ऐन वक्त पर जीआरपी और आरपीएफ ने इसके मंसूबे पर पानी फेर दिया। वहीं आपको बता दें की होली को लेकर तमाम जंक्शन पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है और इसी का नतीजा है की पटना राजेंद्र नगर जंक्शन पर शराब के साथ तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया.

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

Share This Article