देश के सबसे बड़े जेल तिहाड़ में कोरोना टीकाकरण शुरू, शहाबुद्दीन-छोटा राजन को अब तक नहीं लगी है वैक्सीन

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK- देश के सबसे बड़ा जेल तिहार जेल पूरे भारत में कोरोना का टीकाकरण शुरू हो चुका है वही आपको बता दें कि तिहार जेल में भी कोरोना टीकाकरण का काम शुरू हो गया है इसके तहत प्रथम चरण में 623 कैदियों को वैक्सीन लगाया जाएगा पहले दिन 13 कैदियों को क्रोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई हैं.

लेकिन बड़ी बात यह है कि इस जेल में बंद बिहार के बाहुबली पूर्व सांसद आरजेडी नेता शहाबुद्दीन और अंडरवर्ल्ड का डॉन ऐसे में शहाबुद्दीन सहित हाई प्रोफाइल कैदियों कोरोना टीकाकरण क्यों नहीं दिया गया इस पर जेल प्रशासन ने कोई जानकारी मुहैया नहीं की है.

शहाबुद्दीन और छोटा राजन को नहीं दिया गया कोरोना का टीका..

आप को बता दे कि देश के सबसे बड़े जेल तिहाड़ में कोरोना टीकाकरण की शुरुआत कर दी गई है। प्रथम चरण में 627 कैदियों को टीका लगाया जाएगा कोरोना गाइडलाइंस के मुताबिक पहले फेज में 7 साल से ज्यादा उम्र वाले 323 और बाकी 45 से 60 की उम्र वाले कैदियों को वैक्सीन का डोज दिया जाएगा जानकारी के लिए बता दें कि प्रथम चरण में जिन 623 कैदियों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है.

उन में दो तरह के कैदी हैं ।ट्रायल और अंडर ट्रायल ।इसी तरह टीकाकरण से पहले कैदियों की स्वीकृति भी ली जा रही है ।इसके बाद ही उनका टीकाकरण किया जाएगा ।जेल के डीजी संदीप गोयल ने बताया है कि 45 से 60 साल वाले कई कैदियों को अलग-अलग तरह की बीमारी है अतः इसका भी ख्याल रखा जा रहा है..लेकिन इस सबों के बीच शहाबुद्दीन और छोटा राजन को अभी तक टीकाकरण से वंचित रखा गया है।

Share This Article