बड़ी खबर कुएं की खुदाई के दौरान निकलने लगे हीरे, मजदुर हुए दंग

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। पन्ना जिले के बाद अब श्योपुर जिले में कुएं की खुदाई के दौरान हीरे निकलने का मामला सामने आया है। कुएं से निकले हीरे जैसे टुकड़ों को लोग ही नहीं बल्कि, प्रशासन के अधिकारी भी प्रारम्भिक जांच में हीरा ही समझ रहे हैं। लेकिन, इसकी पुष्टि लैब में जांच के बाद ही हो सकेगी इस वजह से इन हीरे जैसे टुकड़ों को प्रशासन खनिज विभाग के माध्यम से उन्हें जांच के लिए भेजवाया जा रहा है।

मामला जिले के विजयपुर विकासखंड क्षेत्र के झार बड़ौदा गांव के पास खेतों में स्थित कुएं का है, जहां शनिवार की दोपहर कुएं को गहरा करने के लिए खुदाई कर रहे मजदूरों ने जैसे ही कुएं के भीतर काले पत्थरों के बीच में खुदाई शुरू की वैसे ही वहां हीरे के जैसे टुकड़े निकलने लगे, जिन्हें देखकर मजदूर चौंक उठे और उन्होंने इस मामले की जानकारी सबसे पहले ग्रामीणों को दी।

जिन्होंने उन टुकड़ों को हूबहू हीरे के जैसा देखकर इसकी सूचना कलेक्टर को फोन करके दी। इसके बाद कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव ने विजयपुर तहसीलदार शिवराज मीणा को फोन करके मौका मुआयना करने के लिए भेजा. तहसीलदार मीणा ने जब उन टुकड़ों को देखा तो वह भी हैरत में पड़ गए, हालांकि उन्होंने इन टुकड़ों को हीरे होने की पुष्टि तो नहीं की है लेकिन, हीरे की संभावना होने से भी इंकार नहीं किया है।

उन्होने कुएं से निकले चमकदार हीरे जैसे टुकड़ों को अपनी अभिरक्षा में लेकर जांच के लिए लैब में भेजवा दिया है। जहां जांच के बाद पता लग सकेगा कि, कुएं से निकले हीरे जैसे टुकड़े वाकई में हीरे हैं या नहीं।

Share This Article