बमबारी से दहल उठा राजधानी का भिखना पहाड़ी का नया गाँव, 2 घायल

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ पीरबहोर थाना क्षेत्र के नया गांव सोमवार की देर रात बमबाजी और गोलियों की तरतराहट से दहल उठा. बम और गोलियों कि आवाज सुनते ही वहां पर अफरा तफरी का माहौल बन गया. लोग कुछ समझ नहीं पा रहे थे की हुआ तो क्या हुआ सभी लोग इधर उधर भागने लगे. इसी दरम्यान किसी ने पीरबहोर थाना की पुलिस को सूचना दी.

बमबाजी की सूचना मिलते ही पीरबहोर थानाध्यक्ष रिजवान अहमद खां मौके पर दल बल के साथ पहुंच गये. सूत्रों की माने तो बमबाजी में दो लोग घायल भी हो गये हैं, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस घटना के बाद आक्रोशित लोग थाना पर भी पहुंच गये. इस बारे में थानाध्यक्ष ने बताया कि बम चलने की सूचना मिली है लेकिन घटनास्थल पर कुछ मिला नहीं. न किसी ने इस मामले के बारे में बताया है.

सूत्रों के अनुसार सत्तु ने चलाया बम और गोली :-

पीरबहोर थाना क्षेत्र के नया गांव में सोमवार की देर रात किसी बात को लेकर वहां के रहने वाले दबंग सत्तु नामक से दूसरे पक्ष से कहासुनी हो गई जिसके बाद दबंग सत्तु ने अपना वर्चस्व कायम करने के लिए बम और गोलियां चला ली. जिसमे दो लोग बम के छींटे पड़ने से घायल हो गए.

वहीं इस घटना के बाद गली में दो तीन लोगों के चप्पल बिखड़े पड़े थे. वही पीरबहोर थाना प्रभारी रिजवान अहमद का दावा है कि इस घटना में 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है. हालांकि इस बमबाजी कि घटना में अबतक कोई पक्ष सामने नहीं आया है.

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

Share This Article