50 हजार का इनामी कुख्यात रवि गोप ने किया कोर्ट में सरेंडर, 4 माह पहले भी चकमा देकर हुआ था फरार

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। पटना के कुख्यात अपराधी रवि गोप ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। दानापुर में हत्या के मामले में फरार चल रहे रवि गोप ने मंगलवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। कोर्ट में सरेंडर करने के बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। एसटीएफ ने बीते साल दिसंबर महीने में रवि गोप को बाढ़ से शादी के मंडप से गिरफ्तार किया था लेकिन पुलिस की लापरवाही के कारण उसे कोर्ट से 24 घंटा में जमानत मिल गई थी। रवि गोप के जेल से बाहर आने को लेकर पटना पुलिस और बेउर जेल प्रशासन की किरकिरी का सामना करना पड़ा था.

रवि गोप का नाम तब चर्चा में आया जब दीघा थाना क्षेत्र में हुए एक फायरिंग के मामले में बीते 7 दिसंबर 2020 की रात उसे एसटीएफ और दीघा थाने की पुलिस ने अथमलगोला से पकड़ा था। उसकी गिरफ्तारी शादी के मंडप से की गई थी, जहां वह शादी करने की तैयारी कर रहा था। लेकिन गिरफ्तारी के दूसरे दिन यानी 9 दिसंबर की सुबह वह जमानत पर बाहर आ गया और पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। इसके बाद से ही पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही थी। अपहरण व हत्या समेत कई मामलों में फरारी के चलते उस पर पूर्व में ही 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

अपहरण और हत्या के आरोपी और फरार चल रहे रवि गोप के ऊपर 50 हजार का इनाम घोषित था। रवि गोप के कोर्ट में सरेंडर करने की पुष्टि दीघा थाना प्रभारी राजेश कुमार ने की है। रवि गोप साल 2018 से फरार चल रहा था। पुलिस से फरार होने के दौरान भी वह जमीन विवाद का निपटारा करने और इसके नाम पर लोगों से रंगदारी वसूलता था। रवि के ऊपर माखन और मुकेश की हत्या का आरोप भी लगा था।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

Share This Article