NEWSPR डेस्क। पटना बिहार सरकार अवैध बालू खनन पर पूरी तरह रोक लगा रखी है. लेकिन इसके बावजूद भी बालू माफिया अवैध तरीके से बालू का खनन कर रहे हैं. बिहटा थाना क्षेत्र के अमनाबाद बालू घाट पर अवैध बालू का खनन धड़ल्ले से चल रहा था. अवैध खनन की सूचना पर दूसरी बार छापेमारी करने पहुंचे जिला खनन पदाधिकारी ने खनन करते तीन पोकलेन मशीन को जब्त किया है.
खनन विभाग को अमनाबाद के दियर में मशीन से अवैध खनन की गुप्त सूचना मिली थी. जिसपर बिहटा अंचलाधिकारी विजय कुमार सिंह और बिहटा थाना थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने संयुक्त कार्रवाई की है. खनन विभाग की टीम ने छापेमारी करते हुए मौके से तीनों मशीन को जब्त किया है. पुलिस को देखते ही चालक मौके से भाग निकला.
बता दें कि खनन विभाग को अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने में काफी मुश्किलें आई. बालू खद्यान से तीनों मशीनों को वहां से लाना कठिन था. लेकिन किसी तरह मशीन के दूसरे चालक को बुलाया गया. जहां खनन करते हुए तीन पोकलेन मशीन को जब्त किया गया है.
तीनों पोकलेन मशीन के माध्यम से अवैध बालू खनन करते हुए नाव पर बालू लादा जा रहा था. वहीं जब्त तीनों मशीनों पर फाइन किया जायेगा. खनन करने वाले बालू माफियाओं पर मामला दर्ज किया जाएगा.
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…