BIG BREAKING- विधायकों के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले दोषी पुलिसवालों पर कार्रवाई होगी, स्पीकर ने मांगी रिपोर्ट

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK- विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा बीते दिनों विधानसभा में घटी घटना से बेहद नाराज चल रहे हैं उन्होंने गिरी विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद और डीजीपी एसके सिंघल से विधायकों से दुर्व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियों की पहचान कर रिपोर्ट सौंपने को कहा है.

आपको बता दें कि स्पीकर ने कहा है कि दोषी पुलिसकर्मियों की पहचान के बाद उन पर कार्रवाई होगी सदन की गरिमा का ख्याल रखने की जवाबदेही सभी की है लक्ष्मण रेखा पार करने की छूट किसी को भी नहीं दिया जा सकता है

उन्होंने मंगलवार को सदन के अंदर हुई घटना पर भी गहरी नाराजगी प्रकट करते हुए पूरे दिन भर की फुटेज विधानसभा की आचार समिति को भेज दी है समिति विधायकों के कृत्य की समीक्षा करेगी और फिर उन पर कार्रवाई होगी.

गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव बोले स्पीकर के आदेश से ही गई थी पुलिस..

वही गिरी विभाग का कहना है कि विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के आदेश के बाद ही बिहार पुलिस विधानसभा के भीतर गई थी गिरी विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद ने गुरुवार को यह जानकारी दी उन्होंने कहा कि कोई जांच भी उन्हीं के आदेश पर होगी.

Share This Article